
एएसपी ओपी सिंह ने ट्रैफिक डायवर्जन बिंदुओं का निरीक्षण कर ट्रैफिक योजना सम्बन्धित वार्तालाप की।
शामली। एएसपी ओपी सिंह ने आज रविवार जनपद के सभी ट्रैफिक डायवर्जन बिंदुओं का निरीक्षण कर वहां पर तैनात सभी पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों से ट्रैफिक संबंधित वार्तालाप की और ज़रूरी दिशा निर्देश दिए।
जनपद के होनहार अपर पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था के नायक ओपी सिंह कावड़ यात्रा व्यवस्था को लेकर हर समय अलर्ट मोड पर हैं और दिन रात ड्यूटी पर हैं, इसी क्रम में एएसपी ओपी सिंह ने आज बारिश के चलते भी जनपद भर के सभी ट्रैफिक डायवर्जन बिंदुओं का निरीक्षण किया और ड्यूटी पर लगे सभी मातहतों को ज़रूरी दिशा निर्देश दिए।
एएसपी ओपी सिंह चाहते हैं कि किसी भी शिव भक्त कावड़िए को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो, इसके लिए हमें हर समय सतर्क रहना है और व्यवस्था को सुनिश्चित करना है। और इसके अतिरिक्त आम नागरिकों को भी आवागमन में कोई असुविधा ना हो इसके लिए ट्रैफिक रूट डाइवर्जन का सही से पालन किया जाए। एएसपी ओपी सिंह कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के अपने फ़र्ज़ को बखूबी अंजाम दे रहे हैं।