उत्तर प्रदेश कांधला शामली

अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़ लाखों के जेवर-नकदी ले उड़े 

अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़ लाखों के जेवर-नकदी ले उड़े

सादिक सिद्दीक़ी कांधला

कांधला कस्बे के मोहल्ला मौलानान वार्ड नंबर 17 निवासी हसीन सनौप अनीस के मकान मे देर रात को चोरों ने घर के ताले तोड़कर लाखों की नकदी व गहनों पर हाथ साफ कर दिया। परिवार के सदस्य घर से बाहर थे और चोरों ने इसी का फायदा उठाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया है। घर के मालिक सुबह घर पहुंचा तो होस उड़ गए इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दि मोके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। घर के मालिक के अनुसार चोर घर के अंदर से करीब साढ़े चार लाख रुपये नकद राशि और लाखों के गहने ले गए हैं।मौके पर मौजूद इस्लाम मुकर्रम ने बताया कि चोरों ने देर रात को हसीन स्नोप अनीस के घर को निशाना बनाया है।

हसीन अपने ससुराल कैराना किसी कार्य से गया था और इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने देर रात को ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे लिया। उन्होंने बताया कि सुबह ज़ब हसीन अपने परिवार सहित अपने आवास पहुंचा और घर को खुला देखा और दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया। जब घर के अंदर पहुंच कर देखा तो अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था और सारी अलमारियां टूटी हुई थीं।हसीन ने बताया कि अंदर करीब साढ़े चार लाख रुपये की नकद राशि और लाखों के गहने थे और चोर अलमारियों को पूरी तरह से खाली कर गए हैं।जानकारी मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई और चोरो की तलाश सुरु कर दि है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *