सहारनपुर न्यूज:- जनपद सहारनपुर के वार्ड 56 से (काम किया है काम करेंगें जनता के दिलों पर राज करेंगे) का नारा देने वाले पार्षद प्रत्याशी नौशाद गौर व वहा की जनता के प्रयास से खाता खेड़ी गली नo 12 की पुलिया का कार्य पूरा हो चुका है। वार्ड में दिन-रात मेहनत करके जनता के साथ खड़े रहते है। जनता ने पार्षद प्रत्याशी नौशाद गौर का दिल से आभार जताया और इस बार पार्षद प्रत्याशी को जिताने का भी वादा किया है।
इसमे शामिल:- नौशाद पहलवान, मौलवी आसिफ, मुल्ला शफीक, नसीम भाई, शाकिब, वसीम, अतीक, मीर अहमद मौजूद रहे।
रिपोर्ट:- मेहरबान अहमद