उत्तर प्रदेश शामली

डा. खुर्शीद अनवर व उनके बेटे पर धोखाधड़ी का मुकदमा

 

स्टार यूनिवर्स मीडिया न्यूज़ एजेंसी

विजिलेंस दर्पण समाचार पत्र संवाददाता

तत्कालीन एसएचओ सहित सात लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा

चौसाना फूड प्रोसेसिंग व फार्मास्युटिकल प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी के मालिक ने झिंझाना थाने पर तत्कालीन एसएचओ,शामली के डा. खुर्शीद अनवर व उनके बेटे सहित सात लोगों पर चार करोड़ की धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में झिंझाना थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

चौसाना के बिडौली मार्ग पर स्थित चौसाना फूड प्रोसेसिंग व फार्मास्युटिकल प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी के मालिक गणेश बिंदल ने कम्पनी चलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए एसपी को प्रार्थनापत्र दिया था। आरोप है कि मुकदमें के आरोपी हरमनदीप ने वर्ष 2009 में धोखे से कोरे पेपर पर हस्ताक्षर कराये और कम्पनी के समस्त अधिकारों को अपने पक्ष में करके कम्पनी की करोड़ों की जमीन को कोडियों के भाव 16 लाख में बेच दिया, जबकि जमीन का भाव दो करोड रुपये था। वर्ष 2011 में डा. खुर्शीद अनवर व उनके बेटे पर कम्पनी में चार करोड़ की सम्पत्ति हड़पने का आरोप लगाया है। साथ ही 20 लाख की सैट्रिंग के बेचने का भी आरोप है। गणेश बिंदल की तहरीर पर झिंझाना थाना पर हरमनदीप सिंह पुत्र अजब सिंह निवासी करनाल,डा. खुर्शीद अनवर,जैकी अनवर निवासी गुलशन नगर शामली,सरबजीत सिंह पुत्र भूपेन्द्र सिंह निवासी चौसाना,कम्पनी सचिव धर्मपाल मदान,तत्कालीन एसएचओ बीपी सिंह यादव के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीडित गणेश बिंदल वर्तमान में उत्तराखंड के देहरादून में रहते हैं। पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *