सुपर वाइजर राशिद बेग निकले टीम को लेकर सफाई अभियान चलाने
(रिपोर्टर सादिक सिद्दीक़ी)
कांधला नगरपालिका द्वारा कस्बे में सफाई अमले की टीम बनाकर प्रत्येक वार्ड व मोहल्लेवार सफाई अभियान चलाकर साफ-सफाई की जा रही है। इसी के चलते आज वार्ड 12 में सफाई अभियान चलाया गया, जिसके नाला-नालियों सहित अन्य स्थलों की विशेष सफाई की गई। नगरपालिका चेयरमैन हाजी नजमुल इस्लाम के निर्देशन पर सुपर वाइजर राशिद बेग वार्ड में अपनी सफाई टीम के साथ पहुंचकर उपस्थिति में सफाई कार्य को अंजाम दे रहे है साथ ही घरों से निकलने वाले गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में रखकर नगरपालिका के कचरा वाहन मे प्रदाय करने की समझाईश भी दी गई।