मासूम बच्चे के साथ हुइ मारपीट मामले को लेकर एसपी हुए गम्भीर, बच्चे का मेडिकल कराने के आदेश
कैराना। एसपी ने दस दिन पूर्व पड़ोसी द्वारा मारपीट करके घायल किये गए साढ़े तीन वर्षीय मासूम बालक का मेडिकल कराने तथा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश कोतवाली पुलिस को दिए है।
शनिवार को क्षेत्र के गांव जहानपुरा निवासी नदीम अपनी पत्नी व साढ़े तीन वर्षीय मासूम बालक हुसनैन के साथ में कोतवाली प्रांगण में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचा। जहां पर उसने एसपी अभिषेक झा को बताया कि विगत 14 जून 2023 को दोपहर करीब बारह बजे उसका साढ़े तीन वर्षीय पुत्र हुसनैन अपने घर के दरवाजे पर खड़ा हुआ था। इसी दौरान पड़ोस का ही 15 वर्षीय सूफियान वहां पर पहुंचा तथा उसके पुत्र के साथ में गाली-गलौच करते हुए मारपीट करने लगा। इसके बाद आरोपी ने उसके मासूम पुत्र को लात मारकर नीचे गिरा दिया, जिसमें उसके पुत्र का हाथ टूट गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इसके बाद वह अपने घायल पुत्र को लेकर कोतवाली पहुंचा। जहां पर पुलिस ने घायल बालक का जल्द से जल्द कही इलाज कराने की बात कहकर उसे कोतवाली से भेज दिया। उसने अपने घायल पुत्र को उपचार के लिए शामली के एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। बाद में उसने मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 323, 325 व 504 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया, जबकि उसके पुत्र को गम्भीर चोटें है और उसका हाथ टूटा हुआ है। इस पर एसपी ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को घायल बालक का मेडिकल कराकर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दिए है।