चोर और लुटेरों के ख़िलाफ़ अभियान तेज़ : चोरी के माल के साथ दो युवक गिरफतार
शामली। पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो चोरों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर चालान किया है।
पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे चोरी का अनावरण एवं चोरी की घटनाओं में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओपी सिंह के निर्देशन एवं सीओ सिटी बिजेंद्र सिंह भड़ाना के कुशल नेतृत्व में पुलिस ने
त्वरित कार्रवाई करते हुए
दो शातिर चोरों को गिरफतार कर उसके कब्जे से चोरी किया गया सामान सर्किट हिच व ट्राली का गुल्ला आदि बरामद किया है। ज्ञात रहे कि पीड़ित नीरज पुत्र सत्यप्रकाश निवासी नौनंगली झिंझाना द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। पकड़े हुए चोरों ने बोरिंग का यह सामान रोक गोल्ड स्कूल के बराबर से चुराया था और दीपक नाकाम कबाड़ी को बेच दिया था।
पकड़े गए दोनों चोरों ने अपने नाम सुमित पुत्र कुवरपाल व अरुण पुत्र राजवीर निवासीगण ग्राम खेडी करमू बताया है। पुलिस ने संबन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है।