उत्तर प्रदेश कैराना

कैराना पुलिस ने एएसपी ओपी सिंह के नेतृत्व मे किया तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़

कैराना पुलिस ने एएसपी ओपी सिंह के नेतृत्व मे किया तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़

कैराना। जनपद शामली के कैराना के पावटीकला में बनता था मौत का सामान! तीन युवक किये गिरफ्तार एक मौके से हुआ फरार!
भारी मात्रा में बने अधबने तमंचे कारतूस एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद!

दरअसल आपको बता दें कि 7 जनवरी 2023 को पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओपी सिंह के आदेश अनुसार चलाए जा रहे अवैध हथियार निर्माण की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली श्री ओपी सिंह के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्र अधिकारी कैराना श्री अमरदीप मौर्य के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कैराना पुलिस द्वारा पावटी कला के जंगल में अवैध शस्त्र बनाने की सूचना पर तत्परता से की गई कार्यवाही में तीन अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी करते हुए मौके से भारी मात्रा में अध्बने तमंचे कारतूस, शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए।

गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कैराना पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है साथ ही जिनको अवैध हथियार बेचे एवम सप्लाई किए गए हैं उनकी भी जानकारी की जा रही है। अभियुक्तगणों का एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया जिसकी गिरफ्तारी हेतु ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है। उधर पुलिस पूछताछ में अभियुक्त गणों ने अपने नाम शौकीन पुत्र नूर हसन निवासी ग्राम पावर्टी कला फुरकान पुत्र अलीमुद्दीन निवासी ग्राम पावटीकल आरिफ पुत्र इंतजार निवासी ग्राम शोधताना किला परीक्षितगढ़ जनपद मेरठ बताया उधर पूछताछ के दौरान अभियुक्त गणों से की गई पूछताछ में जानकारी हुई कि यह लोग मेरठ से तमंचा के अलग-अलग पार्ट्स लाकर उनके पार्ट को जोड़कर अधबने तमंचे तैयार करते थे!

विजिलेंस ब्यूरो
राष्ट्र सेवा को समर्पित हिन्दी पाक्षिक समाचारपत्र
https://vigilancedarpan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *