अंतिम संस्कार करना है तो पैसे दो वरना नहीं होने देंगें अंतिम संस्कार
कैराना। जैन समाज के लोगो ने एक व्यक्ति पर कस्बे के मलकपुर रोड पर स्थित सर्वसमाज की भूमि पर शवों का अंतिम संस्कार करने की एवज में लाखों रुपये मांगने तथा न देने पर अंतिम संस्कार न होने देने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने एसडीएम को शिकायती-पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।
मंगलवार को जैन समाज के लोग एसडीएम कार्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने एसडीएम निकिता शर्मा को शिकायती-पत्र सौंपते हुए बताया कि उनके समाज की श्मशान भूमि कस्बे के पानीपत बाईपास रोड पर स्थित है। वहां पर जलभराव की वजह से मार्ग अवरुद्ध हो गया। इसके चलते जैन समाज के लोगो को मलकपुर रोड पर स्थित सर्वसमाज के श्मशान घाट में शवों का अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है। आरोप है कि एक व्यक्ति ने सर्वसमाज के श्मशान घाट की भूमि पर अंतिम संस्कार करने की एवज में उनसे लाखों रुपये की मांग की तथा न देने पर उनके समाज के लोगों के शवों का अंतिम संस्कार न होने देने की धमकी दी। उन्होंने एसडीएम से मामले की जांच कराकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की है। शिकायती-पत्र पर श्री दिगम्बर जैन सभा के अध्यक्ष प्रद्युमन जैन व नीरज जैन के हस्ताक्षर अंकित है।