एएसपी ओपी सिंह ने देर रात शामली कोतवाली का किया निरीक्षण
शामली। जनपद शामली के होनहार ऑफिसर एएसपी ओपी सिंह देर रात अचानक शामली कोतवाली पहोंचे और कोतवाली का गहनता से निरीक्षण किया।
एएसपी ओपी सिंह ना सोते हैं ना सोने देते हैं, अपनी इसी अंदाज़ के चलते आज रात शामली कोतवाली आ धमके, एएसपी को यूं अचानक देख समस्त पुलिस स्टाफ अलर्ट दिखाई दिए और अपनी जगह लेते नज़र आए, एएसपी ओपी सिंह ने कार्यालय की व्यवस्था का जायज़ा लिया बारीकी से सभी रजिस्टर चेक किए लंबित विवेचनाओं के बारे जल्द से विवेचनाओं को पूर्ण करने का आदेश दिया, कोतवाली प्रभारी से कानून व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बाते की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए, कोतवाली में महिला हेल्पलाईन का भी जायज़ा लिया।