हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने मदरसा संचालक का प्रयोग करके एक सम्मानित व्यक्ति की छवी को किया धुवीन
फोटो
कांधला।
कस्बा निवासी एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने मदरसा संचालक को धमका कर कस्बा निवासी सम्मानित व्यक्ति के खिलाफ अखबार में खबर प्रकाशित कर बदनाम करने का किया प्रयास
कस्बे के मोहल्ला इदरीश बैग विहार कॉलोनी निवासी कारी मुस्तकीम पुत्र जलालुद्दीन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल करते हुए बताया कि बृहस्पतिवार को कस्बा निवासी एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश जिसका नाम विनीत शर्मा है मेरे मदरसे में आया और मुझे डरा धमका कर कहा कि आप मीडिया सेंटर कांधला के अध्यक्ष विनय बालियान पर बीस हज़ार रूपये की रंगदारी का आरोप लगा दो मैं उससे रंजिश रखता हूं मेरा काम निकल जाएगा विनीत शर्मा ने डरा धमका कर मुझसे और मेरे कई अनुयायियों से वीडियो बना ली और एक फर्जी खबर अपने अखबार में प्रकाशित कर दी जिससे मुझे आघात पहुंचा है जो बहुत ही गलत हुआ है मैं इस बात का पुरजोर खंडन करता हूं और समय पड़ने पर विनीत शर्मा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई से भी पीछे नहीं हटूँगा