एक सप्ताह पूर्व अज्ञात चोर ट्रक को चोरी कर फरार हो गए थे ट्रक मालिक ने थाने में तहरीर दे कर ट्रक को बरामद कराए जाने की पुलिस से लगाई गुहार
शामली में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि उन्होंने बाहर खड़े एक ट्रक को बड़ी ही आसानी से चोरी कर लिया और ट्रक को लेकर वहां से रफूचक्कर हो गए। इस संबंध में ट्रक मालिक ने पुलिस में तहरीर दी है और अज्ञात चोरों को पकड़कर ट्रक को बरामद किए जाने की मांग की ह मामला जनपद शामली का है, जहां अज्ञात चोरों ने एक ट्रक पर एक सप्ताह पूर्व हाथ साफ कर दिया था बताया गया है कि ट्रक ड्राइवर ने HR 74- 4151 awरात में ट्रक को शामली कै सहारनपुर तिराहा पर खड़ी कर आपने घर कांधला आया हुवा था जब ड्राइवर ट्रक लेने कै लिए पहुंचा ड्राइवर को वहां पर ट्रक खड़ा नहीं मिला ड्राइवर द्वार डायल 112 पर सुचना दी गई थी इसी बिच काफ़ी तलाश कै बाद ड्राइवर को सुचना मिली की शामली के बनत पेट्रोल पंप के मालिक मुन्नू बाबू द्वारा गाडी को खिचवा लिया गया ज़ब ड्राइवर मुन्नू बाबू के पास गया तो मुन्नू बाबू द्वारा ड्राइवर के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर भगा दिया गया है और दुबारा पेट्रोल पंप पर आने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई
पीड़ित युवक ने कांधला थाना पहुंचकर तहरीर देते हुए गाड़ी की बरामदगी की गुहार लगाई है
दरअसल कांधला कस्बे कै मोहल्ला कानूगयान निवासी अतीक स्नोफ इजहार ने कांधला थाना पहुंचकर चोरी हुई गाड़ी की बरामद की गुहार लगाई है
वही मामले मे कांधला पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर कै आधार पर इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है