शामली में डक संचालक की मनमानी सड़क पर बनाई वाहन पार्किंग
शामली। नगर पालिका परिषद शामली क्षेत्र की सड़कें अतिक्रमण से संकरी हो गईं हैं। कहीं पटरियों पर दुकानें सज रहीं हैं तो कहीं गाड़ी धुलाई वाले डग वालों ने कब्जा कर रखा है। इसके साथ ही शहर आने वाले लोग अपने वाहन जहां-तहां खड़ा कर दे रहे हैं। इससे आए दिन शहर में जाम लग रहा है। इसके चलते राहगीरों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सड़कों पर वाहन खड़े कर धुलाई कर रौब दिखाते हुए दुकानदारी कर रहे हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों के लाख दावों के बावजूद शहर में अतिक्रमण का जाल बढ़ता ही जा रहा है। अतिक्रमण इस कदर बढ़ रहा है कि अब दुकानदार सड़क किनारे बनी नाली पर भी अतिक्रमण कर रखा है। दुकानदारों ने नाली पर पक्का निर्माण भी करा लिया है। इतना ही नहीं सड़क के कुछ हिस्से को दुकानदार वाहन पार्किंग के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। अतिक्रमण के बढ़ते दायरे के बावजूद जिला प्रशासन केवल दावे कर खानापूर्ति कर रहे हैं। आए दिन शहर जाम के झाम में फंसा रहता है, जिसके चलते दिनभर शहर की सड़कों पर वाहन जाम में फंसते हैं। दुकानदारों व फुटपाथी दुकानदारों द्वारा सड़कों पर किए गए अतिक्रमण का नजारा प्रतिदिन कैराना रोड डॉ खुर्शीद अनवर स्थित गाड़ी धुलाई के डग संचालक अपनी मनमानी कर सड़क पर वाहन खड़े कर धुलाई करता है। इसके साथ-साथ वह वहां पर पार्किंग भी बनाकर लोगों से पार्किंग के नाम पर पैसे की ठगी कर रहा है।नगर परिषद द्वारा समय-समय पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाता है, लेकिन अतिक्रमण मुक्त शहर करने का दावा सिर्फ जुमला ही साबित हो रहा है।