दोहरे हत्याकांड के एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल बाकि की तलाशी जारी
रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी
कांधला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है बीते बुधवार की शाम को हुए दोहरे हत्याकांड मे
कांधला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है बीते बुधवार कै दिन शामको कांधला थाना क्षेत्र कै गांव सल्फा मे दो लोगो की गोली मार कर हत्या कर दी थी जिसकी लगातार पुलिस छानबीन में लगी हुई थी जिसमे दोहरे हत्याकांड कै मुख्य आरोपी कै भाई को पकड़ने मे पुलिस ने सफलता हासिल की हे जिसके साथ ही पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर एक अवैध पिस्टल वे मृतकों की बाइक भी बरामद करते हुवे अभियुक्त को जेल भेज दिया हे
आपको बता दें बीती बुधवार की शाम को गांव मखमूलपुर निवासी सिपाही विक्रांत ने अपने भाई अर्जुन सहित अपने साथियों के साथ मिलकर पेसो कै ले देन को लेकर मेरठ निवासी भूपेंद्र व अर्जुन पिता पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी और आरोपी दोनों शवों को मखमूलपुर से लेकर सल्फा के जंगलों में फेंक कर फरार हो गए थे तभी से पुलिस फरार आरोपी की तलाशी मे जुटी हुई थी शुक्रवार को हत्या करने में शामिल अर्जुन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हे और बाकि फरार आरोपियों की तलाशी जारी हे पुलिस का कहना हे की जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा