राष्ट्रीय

भारत के कोने-कोने से आए शूटरों ने भाग लिया।

 

जिला: बागपत

रिपोर्ट: सैयद वाजिद अली

 

स्टार यूनिवर्स मीडिया न्यूज़ एजेंसी

विजिलेंस दर्पण समाचार पत्र संवाददाता

उमेश मोदी स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से आयोजित प्रथम शूटिंग चैंपियनशिप का बुधवार को भव्य समापन हुआ। जिसमें उत्तर भारत के कोने-कोने से आए शूटरों ने भाग लिया। समापन समारोह में आसपास के क्षेत्रों से आए लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया। कंपटीशन का फाइनल मैच राइफल और पिस्टल केटेगरी में सेमीफाइनल में पहुंचे 14 शूटरों के बीच हुआ। प्रतियोगिता में भाग लेने आए शूटर कोच एवं जजों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है। चैंपियन ऑफ चैंपियन विनर खिलाड़ियों को कुल मिलाकर एक लाख के नकद पुरस्कार के साथ उन्हें ट्रॉफी, मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। राइफल शूटिंग में पहले स्थान पर रहे प्रदीप सिंह को ₹25000 का नगद पुरस्कार, इसी प्रकार से दूसरे स्थान पर रहे हर्ष सूर्या को ₹15000 और तीसरे स्थान पर रहे आदित्य सिंह को ₹10000 नगद पुरस्कार के रुप में दिए गए। इसी प्रकार पिस्टल शूटिंग में पहले स्थान पर रहे तुषार को ₹25000 नकद, दूसरे स्थान पर रहे सुजल को ₹15000 तथा तीसरे स्थान पर रहे अंकित राठी को ₹10000 पुरस्कार के रुप में दिए गए पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए आगे अपने प्रदर्शन में निरंतरता सुधार की आशा जताई। इस अवसर पर विभिन्न कैटेगरी में 72 शूटरों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इन खिलाड़ियों की खेल भावना की सभी ने प्रशंसा की।

इस आयोजन पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद के चेयरमैन अमित राणा जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए इस आयोजन की अत्यधिक सराहना की उन्होंने उमेश मोदी शूटिंग एकेडमी का द्वारा आयोजित इस कंपटीशन और खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए किए गए सराहनीय आयोजन के अत्यधिक प्रशंसा की। उमेश मोदी स्पोर्ट्स अकैडमी के जनरल मैनेजर राजीव बोबल जी ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उमेश मोदी ग्रुप देश में खेलो के स्तर को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है इसके लिए वह होनहार खिलाड़ियों के लिए विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर और आवश्यक अवसर प्रदान कर रहे हैं जिससे की खिलाड़ी आगे चलकर देश विदेश में अपने देश का नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर इंटरनेशनल शूटिंग चैंपियन अन्नू तोमर ने कहा कि शूटिंग में प्रतियोगिता करने का स्तर को बेहतर करने की जरूरत है और उमेश मोदी जैसे ग्रुप बड़े जैसे बड़ी संस्थाओं को आगे आकर इस खेल को बढ़ावा देना चाहिए जैसे कि इस कंपटीशन में देखने को मिली हमारी आशा है कि भविष्य में मोदी शूटिंग रेंज से ऐसे कई खिलाड़ी आगे चलकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने आए शूटरों को कोच एवं जजों को बड़ौत नगर पालिका परिषद के चेयरमैन अमित राणा व उमेश मोदी स्पोर्ट्स एकेडमी के जनरल मैनेजर राजीव बोबल, एसबीईसी शुगर मिल के वाइस प्रेसिडेंट विपिन चौधरी ने सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *