जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढाना की नई पहल
जमीयत उलमा-ए-हिन्द के पदाधिकारियों ने पक्षियों के लिये दाना पानी की व्यवस्था करने की अभियान को शुरू किया
रिपोटर मरगूब नवाज़ तुर्की
बुढ़ाना जमीयत उलमा-ए-हिन्द की स्थानीय इकाई के पदाधिकारियों ने पक्षियों के लिये दाना पानी की व्यवस्था की शुरुआत कर एक नई पहल का आगाज़ किया है जिसकी चारों ओर सराहना की जा रही है जानकारी के अनुसार सोमवार को जमीयत उलमा-ए-हिन्द शाखा बुढाना के तत्वावधान में मु0नगर रोड स्तिथ प्रतिष्ठान पर एक गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमे परिंदो के लिए जमीयत उलमा के पदाधिकारियों ने अपने अपने मकानों की छतों पर मिट्टी के कूंडे रखने का फैसला लिया तथा इस अवसर पर मिटटी के बर्तन बांटे । इस दौरान मुख्य अथिति रहे बुढ़ाना सी0ओ विनय कुमार गौतम ने कहा की यह सराहनीय पहल है हम इसकी सराहना करते है और इसके लिए जमीयत उलमा के ज़िम्मेदार बधाई के पात्र है l उन्होंने कहा की पक्षियोँ के लिए पानी दाने का रखना पुण्य कार्य है जो बेहद सराहनीय है l सी0ओ बुढाना ने सभी व्यक्तियों से पानी बचाने के लिये ओर बरसात के पानी को संरक्षित करने की अपील भी की ओर कहा कि बरसात शुरू हो रही है इसके पानी को भूमि में समाये जाने की सभी व्यक्ति व्यवस्था करे जोकि बेहद अच्छा रहेगा । जमीयत उलमा के नगर अध्यक्ष हाफ़िज़ शेरदीन ने कहा की हम लोगो ने इस अभियान को अपने अपने घरो से आरम्भ किया है और हमारा प्रयास होगा की इस अभियान को बड़े पैमाने पर चलायेंगे उन्होंने कहा की जब जमीयत उलमा के कूंडो से पक्षी अपनी प्यास और भूख को बुझायेंगे तो यक़ीनन हमे अल्लाह सवाब भी देगा और यह कार्य हमे करने चाहिए l अभियान के प्रभारी जमीयत उलमा के जिला सचिव एवं मीडिया प्रभारी मौ0आसिफ कुरैशी ने कहा की गर्मी पड़ रही है ऐसे में पक्षी परिंदे पानी की प्यास में बड़े परेशान रहते है और प्यास की वजह जान तक देते है इसलिए इंसानियत का दायित्व है की वो पक्षियों का ख्याल रखे उन्होंने कहा की हमे इस अभियान को बहुत पहले से शुरू करना था l नगर महासचिव हाफिज तहसीन राणा ने जमीयत के इतिहास पर प्रकाश डाला और कहा कि यह कार्य समाज सेवा का है जिसको जमीयत उलमा के कार्यकर्ता अपने यहाँ से शुरू कर रहे । मास्टर नीरज ने भी अपने विचार रखे । इस मौके पर जमीयत उलमा के पदाधिकारियों को बर्तन दीये गये इस अवसर हाफिज शेरदीन हाफिज तहसीन,मौ0 आसिफ क़ुरैशी,मौलाना सनव्वर क़ासमी,मुफ़्ती यामीन कोसर अली राणा,कारी नदीम शाहिद क़ुरैशी,हाजी शराफत अली,नवेद,नदीम,निशान्त, उवेश,उमर मुहम्मद, राशिद मंसूरी सभासद,रोजुद्दीन अंसारी,आदि मौजूद रहे।
फ़ोटो केप्शन
जमीयत उलमा के पदाधिकारियों को बर्तन वितरण करते हुऐ।