मुजफ्फरनगर भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अंबावता के आह्वान पर जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम के नेतृत्व में डीएम कार्यालय पर धरना
जी हां आपको बता दें डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर *5 सूत्री* मांग पत्र महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा मांगे इस प्रकार है! !
*1,* भारत सरकार ने जो नई अग्निपथ योजना लागू की है उसको वापस कर पूरानी योजना के तहत ज्यादा संख्या में भर्ती कराया जाए, !!
*2* , msp की गारंटी का कानून सीटू के आधार पर लागूं किया जाए!
,3, नूपुर शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है जल्द से जल्द उसकी गिरफ्तारी कराई जाए उसके कारण देश की आन बान शान धूमिल ना हो!!
,4, विद्युत विभाग चैकिग के नाम पर अवेध उगाई फर्जी मुकदमे दर्ज ना करें !!
, *5* , किसानों की ट्यूबेल की बिजली मुफ्त करायी जाए!!
, इन मांगो को लेकर संगठन के सेकंडों पदाधिकारी *जय जवान जय किसान* के नारे लगाते हुए डी एम कार्यालय पर पंहुचकर ज्ञापन सौंपा !!
इस मौके पर दर्जनों पदाधिकारी सेकंडों कार्यकर्ता मौजूद रहे!