दो पक्षों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप
कांधला। मोहल्ला खेल में दो पक्षो के बीच मामूली विवाद को लेकर मारपीट हो गई। बीच मार्ग पर भीषण मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया।शुक्रवार की दोपहर को कस्बे के मोहल्ला खेल सोसाइटी के निकट दो बाइक सवार युवकों में मामूली कहासुनी के बाद गाली गलौज व अभद्रता शुरू हो गई। दोनों पक्षों में विवाद बढ़ जाने के पश्चात एक दूसरे पर बेल्ट व लात घूसों से हमला कर दिया, दोनों पक्षों के अन्य लोग भी मौके पर जमा हो गए एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे। बीच मार्ग पर दो पक्षों के बीच भीषण मारपीट को लेकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। दोनों पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना के संबंध में मोहल्ला वासियों द्वारा पुलिस को मामले की सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने मौके से 3 लोगों को हिरासत में लिया है। वही दोनों पक्षों ने भी एक दूसरे के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
——————————