जनपद में अग्निपथ के विरोध पर नजर को पुलिस अलर्ट
रिपोट सादिक सिद्दीक़ी
शामली कांधला
केंद्र सरकार की ओर से सेना भर्ती को लेकर लागू की गई नई अग्निवीर योजना को लेकर जो विरोध की चिंगारी भड़की हुई है, इसे देखते हुए कांधला मे भी पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। पुलिस की सख्ती के चलते विरोध करने के लिए युवा सड़कों पर नहीं उतर पाए अग्निपथ योजना के फायदे भी नौजवानों को बताए गए। कहा गया कि किसी के बहकावे में न आएं सरकार ने जो फैसला लिया है उसको देखते हुए नई योजना के तहत भर्ती देखें।
शहर क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। जिन स्थानों पर नौजवान दौड़ लगाते हैं वहां पर भी निगरानी रखी जा रही है। स्टेडियम के बाहर भी पुलिस का कड़ा पहरा है। नौजवानों पर पुलिस पूरी तरह से नजर रखे हुए है। सुबह होते हीं कांधला थाना प्रभारी सोमवीर सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था को परखा प्रमुख स्थानों पर जाकर उन्होंने पुलिस को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए।