शामली, विजिलेंस दर्पण संवाददाता। Shamli UP Board 10th Topper शामली जिले का यूपी बोर्ड हाईस्कूल का कुल परिणाम प्रतिशत 93.41 रहा है। परीक्षा परिणाम में शामली का प्रदेश में चौथा स्थान आया है।
हालांकि अभी तक जिला टापर की जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन अभी तक की जानकारी के अनुसार, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के आर्यन ने 600 में से 558 अंक प्राप्त किए हैं। प्रथम स्थान पर ही शिवम हाईस्कूल मालैंडी की छात्रा तनिष्का हैं।
तनिष्का के भी 93 प्रतिशत अंक हैं। आर्यन और तनिष्का संयुक्त रूप से जिला टापर हैं। दूसरे स्थान पर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज की छात्रा मानवी शर्मा हैं। 92.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। तीसरे स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर कालेज इंटर कालेज के कार्तिक मलिक रहे। 91.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। तीसरे ही स्थान पर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज की शताक्षी और देवी उमराकौर के दीपक भी हैं।