अक्षिता पँवार ने अपने स्कूल व पिता एवं ताऊ व अपने गांव का 12 वीं क्लास में अच्छे अंक लाकर किया नाम रोशन।
चौधरी नरेशपाल पँवार की भतीजी अक्षिता पवांर ने इंटर में बहूत अच्छे अंको से पास की,लगा शुभचिंतक व रिश्तेदारों का बधाई देने का तांता।
मुज़फ्फरनगर।12वीं क्लास में
छात्रा अक्षिता पँवार ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर एक अच्छा मुकाम प्राप्त किया है।गाँव बढेडी की रहने वाली अति साधारण किसान परिवार की इस बेटी ने न केवल अपना बल्कि अपने स्कूल का नाम भी रोशन किया है।चौधरी नरेशपाल पँवार की भतीजी अक्षिता पँवार ने इंटर में बहूत अच्छे अंको से पास की हैं।विदित हो कि चौधरी नरेश पाल पँवार जो शिक्षा के क्षेत्र में अपना सराहनीय योगदान देते हैं और बच्चो के भविष्य में उन्हें बढ़ने को उत्साहित करते हैं तथा वही चौधरी नरेश पाल पँवार जाट इंटर कॉलेज मवाना के पद पर प्रवक्ता कार्य करते हैं उन्ही के नक्शेकदम पर बेटी अक्षिता पँवार ने
सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज केशव पुरी में पढ़ कर अपने पिता संजीव पँवार निवासी ग्राम बढेडी थाना छपार मुज़फ्फरनगर का नाम रोशन किया हैं।अक्षिता पँवार के पिता संजीव पँवार ने बताया कि मेरी बेटी अक्षिता ने ना तो कोई टयूशन ली और ना किसी का सहारा वह बस अपने टिचर्स के द्वारा दी गई सिख को अपनाते हुए उसी पर अमल किया और यह मुकाम हासिल किया।संजीव पँवार ने कहा कि हमारे घर मे अब खुशी का माहौल हैं और हमारे शुभचिंतक वे मिलने जुलने वाले वे रिश्तेदारों को पता चलने पर कहा की बिटिया ने इंटर में अच्छे अंको से पास कर हमारा मान बढ़ाया हैं।इस लिए हम बिटिया को खूब बधाई दे रहे हैं और बिटिया का हौसला बढ़ा रहें जिससे कि वह आगे चलकर हमारा और अपने माता पिता का नाम रोशन कर सके।