नायक ओपी सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन।
तहसील ऊन सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, एसडीएम ऊन और तहसील के अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
शामली। ऊन। आज शनिवार तहसील ऊन सभागार में एएसपी नायक ओपी सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें एसडीएम ऊन, तहसीलदार ऊन और अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
समाधान दिवस में एएसपी व एसडीएम ने फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए संयुक्त रूप से मौके पर ही बहुत सी शिकायतों का निस्तारण किया और शेष अन्य शिकायतों को सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारण के आदेश दिए।
ज्यादातर शिकायतें पुलिस विभाग से संबंधित आई इस लिए जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक नायक ओपी सिंह ने ज्यादातर समस्याओं को सुना और निस्तारण किया, शेष शिकायतों को सम्बन्धित थाना और चौकियों को प्रेषित किया और साथ ही जल्द निस्तारण के सख़्त आदेश दिया, लापारवाही करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ़ सख़्त विभागीय कार्यवाही की चेतावनी दी।