सहारनपुर न्यूज़। सहारनपुर में नगर निगम व साइकिल मोटिवेशन ऑफ इंडिया द्वारा रविवार को क्लीन सिटी ग्रीन सिटी जागरुकता अभियान के तहत एक साइकिल रैली निकाली गयी। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह व अंतराष्ट्रीय साइक्लिस्ट बाबूराम सैनी ने कलक्ट्रेट तिराहे से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
कलक्ट्रेट तिराहे से शुरु होकर साइकिल रैली दिल्ली रोड, हसनपुर चौक, आईटीसी रोड होते हुए सर्किट हाउस पहुंचकर सम्पन्न हुयी। रैली में बड़ी संख्या में युवक युवतियां व स्टेडियम खिलाड़ियों के अलावा अपर नगरायुक्त राजेश यादव, सहायक नगरायुक्त अशोेक प्रिय गौतम, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रवीश चौधरी निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ.संदीप मिश्रा, साइकिल मोटिवेशन ऑफ इंडिया के संस्थापक अध्यक्ष प्रेमचंद के अलावा निगम के अनेक अधिकारी व कर्मचारी तथा प्रवर्तन दल के जवान शामिल रहे।
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज क्लीन सिटी ग्रीन सिटी जागरुकता अभियान के तहत शहर के युवाओं ने साइकिल रैली निकाल कर शहर को स्वच्छ और स्वस्थ रहने का संदेश दिया है। शहर स्वच्छ रहेगा तो शहर का हर आदमी स्वस्थ रहेगा। उन्होंने कहा कि शहर को स्मार्ट बनाने के लिए जरुरी है कि शहर के लोग भी स्मार्ट बने और अपने शहर को स्वच्छता में अग्रणी रखें।
उन्होंने आयोजन के लिए अंतराष्ट्रीय साइक्लिस्ट बाबूराम सैनी व साइकिल मोटिवेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष प्रेमचंद को बधाई देते हुए कहा कि अभी हमें स्वच्छता और स्वस्थता के प्रति लोगों को और जागरुक करना होगा। रैली में उक्त के अलावा मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल सिंह, सफाई निरीक्षक अमित तोमर, सुधाकर, मोहित तलवार, महावीर सैनी, शबाना खां, खुशी, अनुभव, अरशद व अरविंद मलिक आदि शामिल रहे।