उत्तर प्रदेश कैराना

पथिक स्वयंसेवियों ने पर्यावरण संरक्षण की ली शपथ, पक्षियों को भूख और प्यास से बचाने के लिए दाना पानी अभियान की भी शुरुआत की

पथिक स्वयंसेवियों ने पर्यावरण संरक्षण की ली शपथ, पक्षियों को भूख और प्यास से बचाने के लिए दाना पानी अभियान की भी शुरुआत की

कैराना। नगर के विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शासन के निर्देशों के अनुपालन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. योगेंद्र कुमार के संरक्षण एवं महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डॉली के नेतृत्व में मिशन लाइफ लाइफस्टाइल फॉर द एनवायरनमेंट कार्यक्रम के अंतर्गत एनएसएस स्वयंसेवियों ने पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।


शुक्रवार को एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी (प्रथम इकाई) डॉ. डॉली ने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण हेतु नीति आयोग द्वारा संचालित तथा केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कार्यान्वित महत्वपूर्ण कार्यक्रम मिशन लाइफ तथा इस मिशन के मैस्कॉट(Mascot) प्रकृति के विषय में विस्तार पूर्वक बताया।मिशन लाइफ भारत द्वारा नेतृत्व प्राप्त एक वैश्विक आंदोलन है जिसका उद्देश्य जन सामान्य को पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु वृहद स्तर पर प्रेरित करना है। इसके पश्चात समस्त स्वयंसेवियों को पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरण के लिए जीवन शैली की शपथ ग्रहण कराई। एनएसएस स्वयं सेवियों ने माय गोव(mygov) एप पर भी ऑनलाइन शपथ ली। साथ ही, पोस्टर के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रदान किया।इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवियों ने भीषण गर्मी में पक्षियों को भूख और प्यास से बचाने के लिए दाना-पानी अभियान की भी शुरुआत की तथा महाविद्यालय परिसर में विभिन्न स्थानों पर मिट्टी के बर्तनों में दाने और पानी भरकर रखे गए। अपने घर की छतों पर भी मिट्टी के पानी भरे बर्तन स्थापित कर जन सामान्य को पक्षियों के संरक्षण का संदेश प्रदान किया गया। इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवी सूरज शर्मा, सुहैल, मोहम्मद हसन, शाकिर, मोहम्मद सुहैल, पारीक, मुस्कान, अनु, अरसलान, आसना, जावेद, किरन, जाकिर, ननीता, शालू, रूमा, स्वाति, यासमीन आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

विजिलेंस ब्यूरो
राष्ट्र सेवा को समर्पित हिन्दी पाक्षिक समाचारपत्र
https://vigilancedarpan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *