विजीलेंस दर्पण समाचारपत्र संवादाता
शाहनवाज मलिक
बिजनौर। अभद्र टिप्पणी का विरोध करने पर शमला हत्याकांड को अंजाम दिया। दरअसल, अभद्र टिप्पणी किए जाने पर महिला ने गाली गलौज कर दी थी, जिस पर गुस्साए आरोपी ने गला घोंट कर उसे मार डाला। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। हत्यारोपी का चालान कर जेल भेज दिया गया।
मंगलवार को एएसपी सिटी डॉ. प्रवीन रंजन सिंह ने प्रेस वार्ता कर हत्याकांड का खुलासा किया। बताया कि कोतवाली नगर पुलिस ने 25 जुलाई की रात गांव यूसुफपुर हमीद उर्फ हमीदपुर निवासी हेमेंद्र प्रधान उर्फ चुहिया पुत्र रघुनाथ सिंह को गिरफ्तार किया है। हत्यारोपी नशेड़ी है, जो भांग का भी नशा करता है। बताया कि 22 जुलाई की दोपहर आरोपी हेमेंद्र घर से जंगल जा रहा था। इसी दौरान उसे गांव निवासी शमला पत्नी मान सिंह महेंद्र के खेत के पास दिखाई दी। शमला उसके बराबर से निकली तो आरोपी ने हंसी मजाक में अभद्र टिप्पणी कर दी। जिससे शमला आग बबूला हो गई और आरोपी को गालियां देने लगी। गाली गलौज के कारण हेमेंद्र आक्रोशित हो गया। उसने शमला के पीछे से गले में हाथ डालकर गन्ने के खेत में खींच लिया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।आरोपी घटना के समय भी नशे की हालत में था। शमला की हत्या के बाद वह उसकी चप्पल व दरांती नदी के पास झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गया। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी गांव से भी फरार हो गया और अपनी रिश्तेदारी में पहुंच गया। जिसके चलते हेमेंद्र शक के दायरे में आ गया। प्रेस वार्ता के दौरान शिव सिटी अनिल कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक रविंद्र वशिष्ठ, एसएसआई सुनील कुमार भी मौजूद रहे।