उत्तर प्रदेश कैराना

ज़िला जज की कृषि भूमि के जाली दस्तावेज़ बनाकर लोन लेना वाला जालसाज गिरफ्तार

ज़िला जज की कृषि भूमि के जाली दस्तावेज़ बनाकर लोन लेना वाला जालसाज गिरफ्तार

जिला एवं अपर न्यायाधीश की तितरवाडा में स्थित कृषि भूमि के जाली दस्तावेज तैयार कर इंडियन बैंक शाखा तितरवाडा से लिए गया था आठ लाख का ऋण

कैराना। पुलिस ने जिला एवं अपर न्यायाधीश की कृषि भूमि के कूटचित दस्तावेज तैयार कर आठ लाख रुपयों का ऋण लेने के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चलाना किया।

पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाए जा रहे मुकदमा में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओपी सिंह के निर्देशन एवं सीओ कैराना के कुशल नेतृत्व में पुलिस ने कूटर्चित दस्तावेज तैयार कर बैंक से लाखों का ऋण लेने वाले जालसाज को गिरफ्तार किया है। गत 25 जनवरी 2023 को जिला एवं अपर न्यायाधीश अनुज कुमार मित्तल पुत्र स्वर्गीय राम कुमार मित्तल निवासी टीचर्स काँलोनी कैराना हाल निवासी जिला एव अपर न्यायधीश जावद जिला नीमच मध्यप्रदेश की उनके साथ अज्ञात व्यक्ति पता अज्ञात द्वारा कृषि भूमि पर उनके के नाम का प्रतिरुपण तथा दस्तावेजो की कूटरचना कर छल से इडियन बैक तितरवाडा शाखा से किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आठ लाख रुपए का ऋण लेने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी गई थी,जिसके बाद हड़कंप मच गया था।पुलिस ने आनन फानन में तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए इंडियन बैंक शाखा तीतरवाडा के शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था,जबकि कूटरचित दस्तावेज तैयार कर ने वाला जालसाज पुलिस गिरफ्त से बाहर चल रहा था,जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया गया है।पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम कुलदीप पुत्र कटार सिंह निवासी ग्राम ऊंचागांव बताया है।

अरशद चौधरी
मुख्य सम्पादक - विजिलेंस मीडिया ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *