Screenshot_2024-10-28-01-07-36-853-edit_com.miui.gallery

जल्द ही सपा मे बडी जिम्मेदारी मिलने के बन रहे आसार

सहारनपुर। कैराना लोकसभा मे जनपद सहारनपुर की दो विधानसभा गंगोह ओर नकुड भी आती है ओर बाकी जनपद शामली कैराना लोकसभा मे आता है। जबकि कैराना से जीत की लीड अगर 30 हजार रही है तो नकुड विधानसभा से 33 हजार रही। इस वर्ष हुए लोकसभा चुनाव मे कैराना से चुनाव जीतकर ओर जीत के बाद लगातार लोगो के बीच मे अपने जबरदस्त प्रदर्शन ओर भाजपा के खिलाफ खुलकर अपनी बात रखने वाली कैराना सांसद सपा का बडा चेहरा बन गई है। बताते चले कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की इस सपा नेत्री से बडी उम्मीद जगी है। लोकसभा चुनाव मे कैराना मे जबरदस्त उत्साह के चलते कैराना की जनता द्वारा मिल रहे समर्थन से प्रभावित होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि कैराना से इकरा हसन चुनाव जीतने जा रही है। उत्तर प्रदेश मे आजम खान के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने ये सपा नेत्री एक बडी मुस्लिम चेहरा बनकर नजर मे चढ गई है जिसका अन्दाजा महाराष्ट्र मे नासिक मे साँसद इकरा हसन ओर कैराना विधायक नाहिद हसन को अपने साथ ले जाकर वहां मुख्य रूप से अहमियत देना ये साफ कर चुका है कि मौजूदा समय मे हसन परिवार का कद बहुत बढ गया है।

अब तक सहारनपुर देहात आशु मलिक को ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का करीबी माना जा रहा था लेकिन उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय नेताओ मे सबको पीछे छोडते हुए कैराना से लोकप्रिय सांसद के रूप मे जबरदस्त प्रदर्शन ओर लगातार लोगो के बीच जा रही साँसद कैराना इकरा हसन तेजतर्रार सपा नेत्री का खिताब भी हासिल कर चुकी है। शामली से लेकर सहारनपुर के बडे अधिकारियो के बीच जाकर जनसमस्याओ को रखने वाली साँसद इकरा हसन फार्म मे नजर आ रही है। शामली मे गन्ना किसानो का मामलो हो या भाजपा सरकार पर बोलने का विषय हो साँसद इकरा हसन बेखौफ नजर आ रही है। अपने व्यक्तित्व से मासूम नजर आने वाली ये सपा नेत्री अब एक कद्दावर नेत्री के रूप मे पहचान बना चुकी है।

शामली व सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हो या दोनो जिलो के जिलाधिकारियो ओर अपने पास आने वाले पीडितो के लिए निरन्तर प्रयासरत नजर आती है। इसके साथ ही वन गुर्जरो के एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्हे आश्वासन देकर सुर्खियो मे है कि वन गुर्जरो की समस्याओ ओर आवश्यकताओ के लिए उनकी आवाज सँसद मे सुनाई देगी।

गौरतलब है कि बडे राजनीतिक चेहरे भी साँसद इकरा हसन के शानदार भाषण ओर अपनी बात को कहने का तरीके की तारीफ करते नजर आते है। किसी भी कार्यक्रम मे साँसद इकरा हसन के कोई भी दिए गए भाषण बडे ही ध्यान से सुने जाते है ओर बहुत कम समय मे अपनी बात को जबरदस्त उत्साह ओर विश्वास के साथ रखने वाली तेजतर्रार नेत्री का खिताब हासिल कर चुकी है। राजनीतिक पंडित ओर विश्लेषको मे ही नही बल्कि बडे राजनीतिक दलो ओर नेताओ के साथ दोनो लोकसभा सहारनपुर व कैराना मे ये चर्चाओ का दौर काफी समय से गर्म है कि आने वाले समय मे ये सपा नेत्री बहुत ही आगे तक जाने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!