
सहारनपुर टॉप न्यूज:- व्यापारी एकता व्यापार मंडल का प्रोग्राम हमीरगढ़ चौक में हुआ जिसमें डॉक्टर मोहतसीम डॉक्टर दानिश को मनोनयन पत्र दिया गया इसमे शिरकत करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष नदीम कुरैशी, प्रदेश सचिव महताब अली, जिलाध्यक्ष यूनुस सिद्दीकी, फारुख मलिक, रिजवान मलिक, साजिद खान, नदीम सिद्दीकी, सोनू, नवाब, शहजादा अल्वी, साजिद मिर्जा, हाजी जिशान, अहमद खान, दानिश अकबर, शेख रिहान मिर्जा आदि संख्या में लोग मौजूद रहे।