n40044609016567532604259d508d101c176612c057c1feed045fa7bbb72dbaf01175373d6979309a12b6a1

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  शुक्रवार को ‘मुक्ति गाथा’ कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में सीएम देशभक्ति के लोकसंगीत सुनकर भावुक भी हुए.

सीएम योगी ने कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि आजादी के अमृत महोत्सव के साल में हम आनंद की अनुभूति कर रहे हैं. ये साल ‘चौरी चौरा’ आंदोलन का शताब्दी साल भी है. आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में आयोजित आज के इस कार्यक्रम में मैं सोनचिरैया सांस्कृतिक संस्था का अभिनंदन करता हूं और लोक गायिका मालिनी अवस्थी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने 11 साल पहले इस संस्था की स्थापना की. ‘सोनचिरैया’ हमारे लोक परंपरा का शब्द है, जो भारत के प्रति जिस भावपूर्ण शब्दों के साथ उसे आगे बढ़ाता है, यह मुक्ति गाथा उसका प्रतिनिधित्व करता हुआ यहां पर दिखाई दिया है.

सीएम योगी ने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समस्त देश में आजादी का अमृत महोत्सव पूरे उत्साह के साथ आयोजित हो रहा है. यह वर्ष चौरी-चौरा महोत्सव का शताब्दी वर्ष भी है. चौरी-चौरा की घटना ने अंग्रेजों की जड़ों को हिलाने में बहुत बड़ी भूमिका का निभाई थी. उन्होंने कहा कि संगीत एक साधना है. बिना भक्ति के शक्ति नहीं होती. अगर भक्ति नहीं जुड़ती तो क्रांतिकारियों की लंबी श्रृंखला भी नहीं खड़ी होती. क्रांतिकारी नहीं आते तो संभवतः गुलामी की जंजीरों को तोड़ने में भी नाकों चने चबाना पड़ता.

स्वतंत्रता सेनानियों को किया गया याद

इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों की कहानियों को गीत के जरिए पेश किए गए. इनमें मंगल पांडे की मेरठ क्रांति, रानी लक्ष्मीबाई के युद्ध, बहादुर शाह जफर की दास्तान और काकोरी कांड से जुड़े गीत गाए गए. इसके अलावा, चौरी-चौरा आंदोलन, चंपारण का सत्याग्रह और स्वदेशी आंदोलन के भी गीत गाए गए. कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सर संघ कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!