IMG-20221230-WA0014

एएसपी ओपी सिंह ने नववर्ष उत्सव के दृष्टिगत पैदल मार्च कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा

शामली। जनपद के होनहार एएसपी श्री ओपी सिंह ने कैराना में नववर्ष उत्सव के दृष्टिगत स्थानीय प्रशासन व पीएसी दलबल के साथ पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया ! बताते चले कि अन्य त्योहारों की तरह नववर्ष के आगमन को लेकर श्री सिंह अत्यंत मुस्तेद व सजग दिखाई दे रहे है जिसके चलते श्री सिंह ने कैराना पहुंचकर स्थानीय पुलिस व पीएसी बल के साथ नगर के चौक बाजार व अन्य बाज़ारो व मुख्य मार्गो पर पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। श्री सिंह ने बताया सभी त्योहारों पर पुलिस का मुस्तेद रहना स्वाभाविक है व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी भी किस्म की लापरवाही नही बरती जाएगी! श्री सिंह ने कहा कि नववर्ष उत्सव पर खुराफाती तत्वों व असमाजिक गतिविधि उतपन्न करने वालो पर सख्त कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी व इसी कार्यप्रणाली के चलते जनपद के सभी कस्बो पर प्रशासन पैनी नज़र जमाये हुए है! साथ ही श्री सिंह ने जनता से अपील की कि नववर्ष उत्सव को शान्तिपूर्ण , व प्रेम सोहाद्र के साथ मनाएं।


गश्त के दौरान कैराना कोतवाली प्रभारी श्री पंकज त्यागी, किलागेट चौकी इंचार्ज श्री बंटी सिंह, इमामगेट चौकी इंचार्ज श्री राहुल कादयान व भारी पुलिसबल मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!