-चेयरमैन प्रत्याशी कै आवास मे दो पक्षो मे जमकर मारपीट,
-पुलिस ने दोनों पक्षों को जांच के बाद दिया कार्रवाई का आश्वासन
कांधला।कस्बे के बाईपास मार्ग पर विवादित मकान का बैनामा कराने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों में जमकर चेयरमैन प्रत्याशी के आवास पर मारपीट हुई दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कस्बे के बाईपास मार्ग पर उमरदीन नाम के एक व्यक्ति ने अपना मकान बना रखा है। कई माह पूर्व उमरदीन का बीमारी के चलते निधन हो गया था। उमरदीन के निधन के बाद उसके मकान पर कई लोगों ने अपना कर्जा बताते हुए कब्जा करने का प्रयास किया था। आरोप है कि झिंझाना निवासी एक व्यक्ति ने उक्त मकान को 55 लाख रुपए में खरीद लिया था। दूसरी और कस्बा निवासी रिजवान ने भी कस्बे के ओसामा से मकान 35 लाख रुपए में खरीदने का दावा करते हुए कब्जा कर रखा है। रिजवान का आरोप है कि कई माह से ओसामा मकान का बैनामा नहीं कर रहा है पीड़ित को लगातार चकमें दे रहा है। मंगलवार की शाम को पीड़ित चेयरमैन प्रत्याशी नजमुल इस्लाम के आवास पर ओसामा से मिलकर बैनामा करवाने के लिए पहुंचा था। आरोप है कि चेयरमैन प्रत्याशी ने ओसामा सहित कई लोगों के साथ मिलकर पीड़ित को मारपीट कर भगा दिया। दूसरी और चेयरमैन प्रत्याशी के घर पर काम करने वाले आबिद मंसूरी ने भी रिजवान पक्ष पर घर में घुसकर मारपीट करने सहित कई गंभीर आरोप लगाकर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।