बिजली के तार को लेकर तकरार इतनी बड़ी कि पहुंच गए हॉस्पिटल
कैराना। नगर की नई बस्ती में विद्युत तार में कट मारने पर दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी होने पर मारपीट हो गई। मारपीट दो युवक घायल हो गए।
नगर के मोहल्ला अफगानान में स्थित नई बस्ती निवासी मोहमंद अली व मुजक्कीर नाम दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। आरोप है कि मुजक्कीर द्वारा घर के ऊपर को जारहे विद्युत तार में कट कर बिजली चोरी करने के मामले का विरोध करने पर मोहमंद अली व मोईन को घायल कर दिया। पुलिस को सूचना मिलने पर दोनों घायलों का मेडिकल कराया गया। वही पुलिस मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।