उत्तर प्रदेश शामली

जनपद के नायक एएसपी ओपी सिंह का एक के बाद एक ताबड़तोड़ निरीक्षण

जनपद के नायक एएसपी ओपी सिंह का एक के बाद एक ताबड़तोड़ निरीक्षण

शामली। जनपद मे अपनी कुशल कार्यशेली व कार्यप्रणाली के चलते निराली छवि स्थापित करने वाले होनहार एएसपी श्रीओपी सिंह एक बार फिर अत्यंत मुस्तेद मुद्रा मे नज़र आ रहे है!
आपको बता दे कि आगामी दिसम्बर या जनवरी माह में नगर निकाय चुनाव होने की संभावना है जिसके चलते श्री ओपी सिंह की भी कार्यप्रणाली मे तेजी दिखाई दे रही है! इसी क्रम में श्री सिंह ने बाबरी थाना व एलम चौकी पहुंचकर थाने का जायज़ा लिया! श्री सिंह ने आगन्तुक कक्ष, महिला हेल्पलाइन डेस्क, व शिकायती दफ्तर मे पहुंचकर रजिस्टर आदि चेक किये साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए साथ ही अपराधियो के प्रति स्टाफ को किसी भी प्रकार की नर्मी ना बरतने के आदेश दिए!

थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी से भी ली जानकारी

श्री सिंह ने बाबरी थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष व अन्य पुलिसकर्मियों से क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली व आगामी चुनाव को लेकर मुस्तेद रहने की हिदायत दी!
चौबीस घण्टे मे चार घण्टे सोने व बीस घण्टे काम करने वाले नायक ओपी सिंह ने बाबरी थाना निरीक्षण के तुरंत बाद एलम चौकी पहुंचकर अपनी कार्यप्रणाली को दोहरते हुए चौकी की साफ सफाई का जायज़ा लिया व शिकायती रजिस्टर चेक किये साथ ही श्री सिंह ने चौकी प्रभारी से क्षेत्र की गतिविधियों की भी जानकारी ली व एलम चौकी प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए!

चुनावी माहौल पर बनी है पैनी नज़र

आपको बता दे आगामी दिसम्बर, जनवरी मे नगर निकाय चुनाव होने की संभावना बनी हुई है जिसको लेकर श्री सिंह गंभीर व अत्यधिक मुस्तेद दिखाई दे रहे है एवं चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को यक़ीनी बनाने हेतु दिनरात प्रयासरत है इसी के चलते श्री सिंह रात भर जाग कर चौकी व थानों के निरीक्षण कर प्रशासन को मुस्तेद रहने की हिदायत देते दिखाई दे रहे है।

विजिलेंस ब्यूरो
राष्ट्र सेवा को समर्पित हिन्दी पाक्षिक समाचारपत्र
https://vigilancedarpan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *