कैराना में थाना दिवस का आयोजन, एसडीएम स्वप्निल यादव ने सुनी जनसमस्याएं
कैराना। थाना समाधान दिवस में मात्र दस शिकायतें आईं। इनमें दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। अन्य सभी शिकायती पत्रों के जल्द निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया।
शनिवार को कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नवागत उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव ने क्षेत्र से आए फरियादियों की समस्याएं सुनी। अल सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण आयोजित कार्यक्रम में फरियादियों की संख्या बहुत कम दिखाई दी। समाधान दिवस में राजस्व से संबंधित व पुलिस से संबंधित दस शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। जिनमें दो का भी मौके पर निस्तारण कराया गया। अन्य प्रार्थना पत्रों को संबंधित को प्रेषित कर उन्हें यथाशीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन मौर्य, राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही।