उत्तर प्रदेश कैराना

पुलिस और फोरेंसिक टीम ने एक मासूम के हत्यारे को मात्र 30 मिनट में दबोचा 

पुलिस और फोरेंसिक टीम ने एक मासूम के हत्यारे को मात्र 30 मिनट में दबोचा 

कैराना। पुलिस ओर फोरेंसिक टीम ने एक मासूम के हत्यारे को मात्र 30 मिनट में  दबोचा। चौक बाजार स्थित सराय के खाली मैदान में पुलिस को एक मासूम बच्चे की हत्या की सूचना मिली जहा पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और बाद में फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम को भी मदद के लिए बुलाया गया। 


दर असल शुक्रवार की शाम पुलिस ने सराय के मैदान में बच्चे के हत्यारोपी को पकडने के लिए डेमो रिर्हसल कराया। इस दौरान एक चारपाई पर चादर से ढका बच्चे का खुन से लथपथ शव था।पास ही आरोपी की चप्पल,शराब की खाली बोतल,ग्लास, पानी की बोतल,खून से लथपथ पत्थर जिससे बच्चे की हत्या की गई थी साथ ही एक कपडा भी चारपाई के पास ही पडा था।सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह,अपराध इंस्पेक्टर नेत्रपाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुचतें है तथा फील्ड यूनिट को सूचना दी जाती है।फील्ड यूनिट एसआई प्रमोद कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर फोटोग्राफी करती है साथ ही वहां पडे सामान की सूची बनायी जाती है।अंत में डॉग स्क्वायड की टीम में तैनात सचिन और दीपक लामा डॉग को लेकर मौके पर आते है और वहा पड़ा एक कपड़ा काफी देर तक सूघते है। बाद में डॉग जंगल की और दौड़ता है, वहा मौजूद हत्यारे का हाथ पकड लेता है। जिसके बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके गाडी में बैठा कर कोतवाली ले जाती है। कोतवाली प्रभारी श्यामवीर सिंह ने बताया कि हत्यारोपी को पकडने के लिए यह डेमो रिर्हसल किया गया था। इस दौरान किला गेट चौकी इंचार्ज राकेश सिंह भी मौजूद रहे।

विजिलेंस ब्यूरो
राष्ट्र सेवा को समर्पित हिन्दी पाक्षिक समाचारपत्र
https://vigilancedarpan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *