पुलिस ने किया वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद
कैराना। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक वाहन चोर को चोरी की स्पलेंडर बाइक सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध वाहन चैकिंग अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओपी सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर बिजेंद्र सिंह भड़ाना के कुशल नेतृत्व में कोतवाली शामली पुलिस मुखबिर की सूचना पर दो दिन पहले चोरी की गई स्पलेंडर बाइक संख्या यूपी 15 ए यू 7316 सहित एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। गत 15 जुलाई को पीड़ित बाइक सवार सोनू पुत्र रामनिवास निवासी ग्राम जन्धेड़ी कैराना द्वारा अज्ञात बाइक चोरों के खिलाफ तहरीर देकर बाइक की बरामदगी की मांग की थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बाइक चोर को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया है,जहां से न्यायिक अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया है।