भावी चेयरमैन प्रत्याशी नज़मूल इस्लाम ने बैठक का आयोजन किया
रिपोर्टर सादिक सिद्दीक़ी
कस्बे का ताज किसके सिर बंधेगा इसका अनुमान लगाना अभी ज़ल्दबाजी होगा. सभी प्रत्याशी पूरे दम ख़म से मैदान मे उतर रहे हैं
कांधला चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई हैं। सभी प्रत्याशियों ने अपने अपने समर्थन में जाकर बैठक कर रहे है वही भावी चेयरमैन प्रत्याशी नजमूल इस्लाम ने कांधला कस्बे के दिल्ली बस स्टेण्ड स्थित में एक बैठक का आयोजित किया जिसमें आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की गई
इस मोके पर सेकड़ो लोग मौजूद रहे वही चेयरमैन प्रत्याशी नजमूल इस्लाम ने प्रत्येक मतदाता तक पहुंच बनाने का आह्वान किया। भावी प्रत्याशी ने कस्बे की उम्मीदों पर खरा उतरने की बात कही उन्होंने कहा की कस्बे मे युवाओं के लिए स्कूल व खेल के लिए मैदान वे लड़कियों के लिए अलग स्कुल व खेल मैदान कस्बे के लिए बारात घर व सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेंगे कस्बे को नशा मुक्त किया जायेगा
इस मोके पर हाज़ी अनवार जंग शहजाद सिद्दीक़ी मुस्तकीम राणा भूरा राणा साजिद सलमानी नदीम सलमानी सुभास सैनी मनोज सैनी जावेद सलमानी अनिल सैनी व अन्य लोग मौजूद रहे