कैराना में मुस्लिम समाज के लोगों ने कांवड़ियों पर की पुष्प वर्षा
कैराना। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपसी भाईचारे व एकता की मिशाल पेश करते हुए हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आने वाले कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें फल व वितरित किए। आयोजित कार्यक्रम में डीएम रवींद्र सिंह व एसएसपी अभिषेक सहित जिले के तमाम अधिकारियों ने शिवभक्तों का फूल माला पहनाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
शुक्रवार को नगर के कांधला तिराहे पर नगरपालिका की ओर से एक दिवसीय कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नपा अध्यक्ष शमशाद अहमन्द के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के दर्जनों लोगों ने शामिल होकर श्रावण मास में हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश देते हुए शिव भक्तों की सेवा की गई। हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर हरियाणा, राजस्थान व पंजाब की ओर अपने गंतव्य को बढ़ते हुए शिव भक्तों पर फूल बरसा कर उनका स्वागत किया गया। इसके अलावा शिव भक्तों को पानी की बोतले व केले वितरित कर धर्म लाभ उठाया। दूसरी ओर कार्यक्रम में आमंत्रित डीएम रवींद्र सिंह व एसएसपी अभिषेक ने पहुँचकर शिवभक्तों के ऊपर पुष्प वर्षा कर फल व पानी वितरित कराया। इस दौरान पहले से मौजूद एडीएम संतोष कुमार सिंह, एएसपी ओपी सिंह ने मुस्लिम समुदाय के लोगों संग आयोजित भव्य कार्यक्रम शुभारंभ कराकर धर्मलाभ उठाया। एसडीएम निकिता शर्मा, सीओ अमरदीप कुमार मौर्य व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन मौर्य मौजूद रहा।