उत्तर प्रदेश शामली

रालोद का शामली शुगर मिल गेट पर धरना-प्रदर्शन

विजीलेंस दर्पण समाचारपत्र संवाददाता : जिले की तीनों शुगर मिलों पर करीब 648 करोड़ से अधिक गन्ना भुगतान बकाया होने के विरोध में रालोद ने शामली शुगर मिल गेट पर धरना देकर जमकर नारेबाजी की। उधर शुगर मिल गेट पर ट्रैक्टर-ट्राली रोकने को लेकर सदर विधायक के समर्थकों व किसानों की पुलिसकर्मियों से नोकझोंक हुई। सिर्फ एक ट्रैक्टर को ही मिल गेट पर जाने की अनुमति दी गई, जिसको विधायक खुद चला रहे थे, जबकि अन्य ट्रैक्टरों को कोतवाली परिसर में खड़ा करा दिया गया। उधर पुलिस प्रशासन ने ड्रोन कैमरे से धरना-प्रदर्शन की निगरानी की।

 

राष्ट्रीय लोकदल हाईकमान के निर्देश पर सोमवार को रालोद नेताओं व पदाधिकारियों ने शामली शुगर मिल गेट पर विशाल धरना प्रदर्शन कर बकाया गन्ना भुगतान की मांग की। धरने को संबोधित करते हुए सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने कहा कि शामली शुगर मिल पर किसानों करीब 248 करोड़ रुपये बकाया है। प्रदेश सरकार भुगतान दिलाने में नाकाम है, जबकि किसान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। थानाभवन विधायक अशरफ अली ने कहा कि किसानों का भुगतान न होने से किसानों के बच्चों की स्कूल फीस जमा नहीं हो पा रही है। बिजली के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। पूर्व विधायक राव अब्दुल वारिस ने कहा कि जनपद की तीनों शुगर मिलों पर करीब 648 करोड़ रुपये गन्ना भुगतान बकाया है। यदि भुगतान नहीं होता तो किसान बड़े आंदोलन करने को मजबूर होंगे। रालोद नेताओं ने आगामी 31 अक्तूबर तक समस्त भुगतान नहीं होने पर आंदोलन के साथ मिल प्रबंधन पर एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी है। धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुकेश सैनी व संचालन संचालन अनवार चौधरी ने किया।ये लोग रहे धरने में शामिल

 

बाबा श्याम सिंह, बाबा संजय कालखांडे, बाबा राजबीर सिंह, बाबा शोकेन्द्र, बाबा महिपाल, बाबा विनय, बाबा इस्लाम, विजय कौशिक, रविन्द्र सोंटा, विदेश मलिक, मोहित मुखिया, मुबारक अली, सनोज चैधरी, वाजिद अली प्रमुख, विक्रांत छोटा, धर्मवीर निर्वाल, राशिद पहलवान, फारूख अहमद, पप्पू मेडिकल, शमशाद बलवा, सुरेन्द्र आर्य आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

 

मिल अफसर व डीसीओ पहुंचे धरना स्थल,15 करोड़ भुगतान का आश्वासन

डीएम ने मांगा मिल प्रबंधन से गन्ना भुगतान की कार्य योजना, कार्यवाही को चेताया

शामली। कलेक्ट्रेट के सभागार में डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में सोमवार को किसानों के पेराई सत्र 2021-22 के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान के संबंध बैठक आयोजित की गई। डीएम ने पेराई सत्र 2021-22 का प्रत्येक चीनी मिल वार किसानों के देय भुगतान की स्थिति जानी गई। डीएम ने मंगलवार को प्रातः 10 बजे तक सभी भुगतान हेतु कार्य योजना प्रेषित करेंगें, अन्यथा संबंधित मिल प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

 

डीसीओ ने बताया कि शामली चीनी मिल द्वारा 374.67 करोड़ के सापेक्ष 132.17 करोड़ , ऊन चीनी मिल 337.00 करोड के सापेक्ष 171.29 एवं थानाभवन चीनी मिल द्वारा 439.99 करोड़ के सापेक्ष 209.74 करोड़ का भुगतान किया है। इस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए तीनों चीनी मिलों के प्रतिनिधियों से कड़ी नाराजगी जताई। साथ ही यह भी कहा पेराई सत्र 2022-23 के संचालन से पूर्व पेराई सत्र 2021-22 का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान सुनिश्चित करें। भुगतान नहीं होने पर गन्ना सुरक्षण क्षेत्र में कटौती की बात कही। बैठक में एडीएम संतोष कुमार सिंह, डीसीओ विजय बहादुर सिंह,शामली चीनी मिल के असिस्टेंट वाईस प्रेसीडेन्ट प्रदीप कुमार , एजीएम के.पी. सरोहा , चीनी मिल ऊन के अवनीश कुमार, युनिट हेड, डा. कुलदीप पिलानिया,महा प्रबन्धक (गन्ना), विक्रम सिंह, चीनी मिल थानाभवन से महा प्रबन्धक (गन्ना) अभिषेक श्रीवास्वत, सुभाष बहुगुणा आदि मौजूद रहे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *