देवरिया में गला रेतकर युवक की हत्था इलाके में फैली सनसनी
देवरिया। 13 जुलाई। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के महुआडीह क्षेत्र में गुरूवार को एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। युवक का गला रेतकर हत्या कर दी गयी।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने यहां बताया कि सुबह क्षेत्र के बलटिकरा गांव के मृत्युंजय चौहान(25) का गांव के पास बगीचे में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। युवक के गले पर चाकू मारे जाने के निशान है। बताया जाता है कि मृतक युवक बुधवार की रात भोजन कर घर से बाहर निकला था और उसका शव आज सुबह गांव के पास मिला है।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी रंजिश में हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।