आयुष्मान पैनल में लिस्टेड सिटी हॉस्पिटल पहुंचे चेयरमैन नजमुल इस्लाम,जानी व्यवस्थाएं
अस्पताल में भर्ती रोगियों से बात कर आयुष्मान कार्ड से संबंधित जानकारी जुटाई
कांधला। नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष नजमुल इस्लाम आयुष्मान पैनल पर मौजूद सिटी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उन्होंने उपचार हेतु भर्ती रोगियों का हाल चाल जाना और व्यवस्थाओं की जानकारी जुटाई।
नवनियुक्त पालिकाध्यक्ष नजमुल इस्लाम अचानक बाईपास रोड पर स्थित केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान पैनल पर मौजूद सिटी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उन्होंने उपचार हेतु भर्ती रोगियों से उनका हाल चाल जाना। तत्पश्चात उन्होंने चिकित्सकों से वार्ता कर आयुष्मान कार्ड धारक रोगियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर पात्र लाभार्थियों को मिलना चाहिए,जिससे उन्हें राहत मिल सके।इस दौरान सभासद कैयूम जंग,मुस्तफा जंग,मिर्जा आसिफ बैग,आबिद मंसूरी,पालिका लिपिक अकरम अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।