उत्तर प्रदेश बागपत

झोलाछाप डॉक्टरों पर स्वास्थ्य आखिर विभाग चुप क्यों 

 

स्टार   यूनिवर्स   मिडिया   न्यूज    एजेंसी 

विजीलेंस दर्पण समाचारपत्र संवाददाता

झोलाछाप डॉक्टरों पर स्वास्थ्य आखिर विभाग चुप क्यों

बड़ौत, नगर में इस समय झोलाछाप डॉक्टरों की बाढ़ सी आई हुई है। जिसमें नगर के पट्टी चौधरान छपरोली चुंगी सर्कुलर रोड बड़का रोड नई बस्ती पठानकोट इन जगहों पर हजारों की तादाद में झोलाछाप डॉक्टर खुलेआम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग इनके विरुद्ध कार्रवाई करने से क्यों डर रहा है। क्या कारण है। अभी बीते सप्ताह नगर के झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध एक खबर प्रकाशित हुई थी उसके कारण स्वास्थ्य विभाग बागपत हरकत में आया और उसने इन सभी झोलाछाप डॉक्टरों को अभय दान देते हुए एक रजिस्टर्ड नर्सिंग होम व एक रजिस्टर्ड पैथोलॉजी लैब पर छापेमारी कर अपनी कार्रवाई को स्थगित कर दिया जबकि पैथोलॉजी लैब के इर्द-गिर्द लगभग दो नर्सिंग होम व दस से बारह झोलाछाप डॉक्टर की दुकानें सजी हुई थी मात्र दस कदमो पर वहां स्वास्थ्य विभाग कर्मी नहीं गए और एक रजिस्टर्ड पैथोलॉजी लैब पर छापेमारी कर अपने कार्य का निर्वहन करते हुए वापस लौट गए उक्त प्रकरण में जब एसीएमओ से बात करनी चाही तो उनका मोबाइल नंबर व्यस्त होने के कारण नहीं मिल पाया आखिर यह झोलाछाप बड़ौत नगर वासियों की जिंदगी से खिलवाड़ कब तक करते रहेंगे स्वास्थ विभाग कब तक इन झोलाछाप डॉक्टरों को अभय दान देता रहेगा चिंता का विषय है। जबकि सूत्रों से यह ज्ञात हुआ है। कि नगर के बड़का रोड डायट कॉलेज के सामने स्वास्थ्य विभाग का एक स्वास्थ्य कर्मी फर्जी नर्सिंग होम चला रहा है जहां बाकायदा जच्चा बच्चा केंद्र चालू है। उक्त नर्सिंग होम कहीं रजिस्टर्ड नहीं है और ना ही कोई रजिस्टर्ड डॉक्टर उसमें प्रैक्टिस करते हैं।

सय्यद वाजिद अली की रिपोर्ट

जिला बागपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *