रंगदारी न देने पर तेजधार हथियार से कातिलाना हमला करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
कैराना। रंगदारी न देने पर तेजधार हथियार से कातिलाना हमला कर घायल करने के आरोपी हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू सहित गिरफ्तार कर चालान किया है।
गत 22 मई को क्षेत्र के गांव तीतरवाड़ा निवासी अल्ताफ पुत्र इकराम ने दो सगे भाइयों सहित चार लोगों पर पांच हजार रूपए की रंगदारी मांगने और न देने पर तेजधार हथियार से हमला कर घायल करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो सगे भाइयों सहित चार लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस एक आरोपी तालीम उर्फ काला को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है।पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाए जा रहे हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन मे पुलिस द्वारा अवैध वसूली हेतु पैसों की मांग करने व पैसे न देने पर धारदार हथियार से घायल करने के मामले में वांछित दूसरे आरोपी हिस्ट्रीशीटर बदमाश मुबारिक उर्फ लाला पुत्र मकसूद निवासी तितरवाड़ा को भी घटना में प्रयुक्त तेजधार हथियार के साथ गिरफ्तार कर संबन्धित धाराओं में चालान करते हुए न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।पकड़े गए बदमाश के विरुद्ध संगीन धाराओं में एक दर्जन अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।