
सरकारी बंजर भूमि को भूमाफियाओं से कब्ज़ामुक्त कराया
कैराना : क्षेत्र के गांव में लगभग छह बीघा बंजर भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर बोई गई ज्वार को ट्रैक्टर चलवाकर नष्ट करा कर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया।
एसडीएम निकिता शर्मा के निर्देश पर राजस्व की टीम ने गांव इस्सोपुर खुरगान क्षेत्र में खसरा संख्या 461,462, 465 पर दर्ज बंजर भूमि पर अवैध कब्जा कर बोई गई ज्वार की फसल को ट्रैक्टर चलवाकर नष्ट कराकर भूमि को कब्जामुक्त कराया गया। लेखपाल सचिन कुमार ने बताया कि अभिलेखों में बंजर भूमि का क्षेत्रफल लगभग छह बीघा दर्ज है। जिसकी निशानदेही कर कब्जा मुक्त कराया गया है। सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों को चेतावनी दी गई है। पुनः कब्जा करने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।