अवरलोड वाहनों से नवनिर्मित सड़क के क्षतिग्रस्त होने की चिन्ता : रेत के डंफरो को यमुना बांध से निकलवाने की मांग
कैराना। पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौप कर रेत खनन प्वाइंट से बालू भरकर आने वाले डंफरो को यमुना बांध से निकलवाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि कैराना से इस्सोपुर खुरगान मार्ग नवनिर्मित है। जो फिर से क्षतिग्रस्त होने पर राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
बुधवार को गांव खुरगान निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य अकरम चौहान ने तहसील मुख्यालय पहुँचकर एसडीएम निकिता शर्मा को शिकायती पत्र सौपकर बताया कि गांव मंडवार में स्थित खनन प्वाइंट से दिन रात बालू से भरे ओवर लोड डंफर इस्सोपुर खुरगान मार्ग से होते हुए कैराना पहुँचते है। पूर्व में इन वाहनों की आवाजाही के कारण मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने पर आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते तहसीलदार द्वारा रेत के वाहनों को यमुना बांध के रास्ते से डायवर्ट कराया गया था। ग्रामीणों की मांग के चलते यह मार्ग पुनः बनाया गया है। जिस पर रेत के ओवरलोड डंफर फिर दौड़ने लगे है। जिससें मार्ग पर किसी भी ग्रामीण व राहगीरों के साथ कोई घटना घटित हो सकती है। उन्होंने एसडीएम से रेत के वाहनों का मार्ग डायवर्ट करने की मांग की है।