उत्तर प्रदेश कांधला मुज़फ़्फ़रनगर लखनऊ शामली

नगर अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी ने किया एम जे हॉस्पिटल का भ्रमण_

नगर अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी ने किया एम जे हॉस्पिटल का भ्रमण_

आप को बताते चले कि मुज़फ्फरनगर के कस्बा शाहपुर में अस्पताल की फैसिलिटी देखकर अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी हुए गदगद_नगर अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के आगमन पर एम जे इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट के मैनिजर “मोहम्मद तारिक” ने किया अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी का स्वागत_अध्यक्ष ने सभी फैसिलिटी की खूब प्रशंसा की”सभी स्टाफ का धन्यवाद किया_ज्ञात हो कि, एम जे इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट हॉस्पिटल का शुभारंभ 2021 में हुआ था_जो 2021 से लगातार बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है…नगर अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी ने भी हास्पिटल के समस्त स्टाफ की खूब प्रशंसा की”एम जे हास्पिटल में उपलब्ध विशेष सुविधाएं _ सभी प्रकार के ऑपरेशन जनरल एंड लेप्रोस्कॉपिक मशीन द्वारा _अत्यधिक “आईसीयू” व “एन आईसीयू” की सुविधा _पांच मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर_

सभी प्रकार के हड्डी के ऑपरेशन सीआर्स द्वारा_दांत के सभी छोटे बड़े प्रोसीजर एवं सर्जरी व इंप्लांट_हिप” एवं “नी” रिप्लेसमेंट सर्जरी की सुविधा_सभी प्रकार के वैक्सीनेशन की सुविधा_24 घंटे ऑक्सीजन जनरेटर द्वारा ऑक्सीजन की सुविधा सीटी स्कैन डिजिटल एक्स-रे डी आर सिस्टम “कलर डाप्लर’ अल्ट्रासाउंड _अन्य समस्त बीमारियों का इलाज_ जोड़ एवम हड्डी रोग स्त्री रोग विशेषज्ञ_जर्नल फिजिसनल सर्जन जाड़ एवम दांत विशेषज्ञ रेडिलोगी_चर्म रोग स्किन_बच्चो के रोग के स्पेशलिस्ट _मैनिजर डॉ तारिक ने बताया कि _एम जे इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट हॉस्पिटल की सबसे बड़ी बात यह है कि_हमारे पास बहुत सीनियर स्टाफ है”24 घंटे इमरजेंसी की सुविधा है “मैनिजर डॉ तारिक साहब ने यह भी बताया कि_हास्पिटल को लगभग दो साल हो चुके हैं…इसमें अब तक लगभग तीन हजार से जियादा आपरेशन हो चुके हैं_ एम जे इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट हॉस्पिटल के मैनिजर “डॉ तारिक साहब” की सबसे बड़ी खासियत यह है कि_रात को खुद भी मरीजों की देखभाल के लिए, हालचाल पूछने आते रहते हैं “डा तारिक साहब ने बताया कि,,,एम जे इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड से गरीबों के लिए पांच लाख तक मुफ्त इलाज है…साथ ही “डाक्टर तारिक साहब” ने आयुष्मान कार्ड योजना के लिए _ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *