पुलिस की छापामार कार्यवाही में दो युवतियों व एक प्रेमी को किया गया गिरफ़्तार
कैराना। पुलिस ने घर से फरार दो युवतियों को छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर न्यायालय में बयान दर्ज कराने के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया है।जबकि एक प्रेमी भी पुलिस हिरासत में बताया गया है।
नगर के दो अलग अलग मोहल्लों से फरार दो युवतियों व एक प्रेमी को छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया। बाद में पुलिस ने न्यायालय में बयान दर्ज कराने के बाद एक युवती को स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है। लगभग एक सप्ताह पूर्व पीड़ित परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने को आरोप लगाते हुए बरामद करने की गुहार लगाई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक स्थान पर छापेमारी के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया। उधर पुलिस ने नगर के एक अन्य मोहल्ले से फरार दूसरे प्रेमी जोड़े को भी छापेमारी करते हुए गिरफ्तार किया है।