कैराना तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन: डीएम व एसएसपी ने सुनी जनसमस्याएं ।

कैराना। डीएम रविंद्र सिंह ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का गंभीरतापूर्वक मौके पर जाकर यथाशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान 41 शिकायती पत्र प्राप्त हुए। जिनमें से चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।

शनिवार को तहसील के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी रविंद्र सिंह व पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने क्षेत्र से आए फरियादियों को गंभीरतापूर्वक सुना। डीएम ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण के लिए फरियादी भटकने नहीं चाहिए। इस दौरान जमीन की पैमाइश, सरकारी रास्तों से कब्जे हटवाने, जलभराव की समस्या व राशन कार्ड आदि बनवाने आदि से समस्याओं से सम्बंधित 41 प्रार्थना पत्र आये जिनमें से मौके पर चार का निस्तारण किया गया। अन्य सभी शिकायती पत्र सम्बंधित विभाग को प्रेषित किए गए। इस दौरान एसडीएम निकिता शर्मा,तहसीलदार गौरव सांगवान, सीओ अमरदीप कुमार मौर्य आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!