सांसद प्रदीप चौधरी को जनचेतना दिव्यांग सोसायटी संस्थापक नन्द किशोर मित्तल ने सम्मानित किया
—-शामली दिनांक 30 सितम्बर 2022 को कैराना लोकसभा सांसद आदरणीय श्री प्रदीप चौधरी से मिलने एनजीओ जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 शामली आज उनके कैम्प कार्यालय पहुँची। संस्था के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल ने सासंद महोदय का स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्मृति चिन्ह सम्मान देकर सम्मानित किया। प्रदेश सयोंजक ने गोल्डन मेडल पहनाया। जिला सचिव विकास कौशिक ने प्रदीप चौधरी को पटका पहनाकर भव्य स्वागत कर कर्तव्यपालन किया। सम्मान क्रम में आज मुख्य अतिथि का सम्मान हमने किया। इसके लिए उन्होंने सोसायटी टीम को अपना आभार व्यक्त किया। और कहा कि आगामी भविष्य में हम सोसायटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अवश्य उपस्थित रहेंगे।