उत्तर प्रदेश शामली

शामली: भारी मात्रा में एक मकान से बरामद हुआ बारूद जाने पूरा माजरा

 

स्टार यूनिवर्स मीडिया न्यूज़ एजेंसी

विजिलेंस दर्पण समाचार पत्र संवादावा

शामली: भारी मात्रा में बारूद देख चौंक गए पुलिस अफसर, एक मकान से हुआ बरामद, जानें- पूरा माजरा

भारी मात्रा में बारूद देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए। पुलिस ने 130 किलो बारूद और 175 किलो गत्ता बरामद किया है। शामली में आदर्श मंडी थाना पुलिस ने मोहल्ला रेलपार सुभाष नगर में बंद मकान में रखा करीब 130 किलो बारूद और 175 किलो गत्ता बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि आगामी दीपावली के पर्व को लेकर पटाखा व आतिशबाजी बनाने के लिए विस्फोटक सामग्री लाई गई थी। पुलिस ने किरायेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।आदर्श मंडी थाना पुलिस को गुरुवार दोपहर करीब दो बजे सूचना मिली कि मोहल्ला रेलपार सुभाष नगर में एक मकान में विस्फोटक सामग्री रखी हुई है। सूचना पर आदर्श मंडी थाना प्रभारी विपिन मौर्य पुलिस टीम के साथ बताए गए मकान पर पहुंचे। मकान पर ताला लगा हुआ था।थाना प्रभारी ने बताया कि पड़ोस के लोगों ने बताया मकान का मालिक धर्मवीर सिंह है। मकान को सुरेंद्र नाम के व्यक्ति ने किराये पर ले रखा है। थाना प्रभारी के मुताबिक नियमानुसार मकान का ताला खुलवाकर जांच की गई तो वहां पर करीब 130 किलो बारूद और 170 किलो गत्ता बरामद हुआ है। माना जा रहा है कि बरामद बारूद और गत्ते का इस्तेमाल पटाखा व आतिशबाजी बनाने में किया जाना था। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में किरायेदार सुरेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।बड़ी मात्रा में सुतली बम के साथ दो गिरफ्तार

थाना पुलिस ने दो लोगों को नौ हजार सुतली बमों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार चेकिंग के दौरान एक टाटा ऐस गाड़ी को रोककर उसकी तलाशी ली। उसमें अवैध रूप से लाए जा रहे नौ हजार सुतली बम बरामद किए गए। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम साबिर पुत्र सलीम निवासी मौहल्ला खैल थाना थानाभवन व रवि पुत्र सोहनलाल निवासी थाना महाराजगंज जनपद बहराइच बताया। पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *